पिछले कुछ दिनों पहले कर्नाटक के एक शोरूम में Mhindra का पिक अप ट्रक खरीदने गए किसान के पहनावे पर अपमान करने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब इस पूरे मामले पर खुद Mhindra Group के CEO Anand Mahindra ने संज्ञान लिया है और एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जानिये Padma Award से सम्मानित भारतीय-जापानी होटल व्यवसायी र्यूको हिरा (Ryuko Hira) के बारे में
दरअसल वायरल वीडियो का यह दावा है कि, जब एक किसान महिंद्रा का पिकअप ट्रक खरीदने के लिए शोरूम पहुंचा तो वहां पर सेल्स अधिकारियों ने उसे अपमानित किया. किसान ने दावा किया कि जब वह 10 लाख रुपये कीमत वाला Bolero पिकअप ट्रक लेने गया तो एक बिक्री कर्मचारी ने कहा कि शायद उसकी जेब में 10 रुपये भी नहीं होंगे.
इस पूरे मामले पर Mahindra And Mahindra के अध्यक्ष Anand Mahindra ने एक ट्वीट में कहा कि, Mahindra Rise का मुख्य उद्देश्य हमारे समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है तथा इसका मुख्य मूल उद्देश्य व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है. इस उद्देश्य से किसी भी भूल या गलती को बड़ी तत्परता से निपटाया जाएगा.