Mahindra And Mahindra ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट किया है. इस ट्वीट की सबसे खास बात यह है, उन्होंने इस पर टेस्ला के संस्थापक और दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk को टैग करते हुए उनके नाम एक संदेश भी लिखा है.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani ने हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम, वारेन बफेट समेत तमाम अमीरों को किया पीछे
महिंद्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हो रहा है, और उस पर काफी मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. आइये जानते हैं कि आखिर महिंद्रा का यह ट्वीट क्यों इतना खास है.
आनंद महिंद्रा ने एक बैलगाड़ी की पेंटिंग ट्वीट की है, साथ में मस्क को टैग करके लिखा है, 'BACK to the Future'. इस पेटिंग में नीचे कैप्शन दिया है, ' ये है ओरिजिनल टेस्ला व्हीकल, ना गूगल मैप की जरूरत, ना ईंधन खरीदने की, कोई प्रदूषण नहीं, पूरी तरह से खुद-ब-खुद चलने वाली गाड़ी. बस घर जाने या ऑफिस आने की सेटिंग सेट कीजिए, आराम कीजिए, झपकी लीजिए और अपनी मंजिल पर पहुंच जाइए.'
महिंद्रा के इस ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए रामायण काल के पुष्पक विमान का चित्र पोस्ट किया, तो वहीं, एक यूजर ने इसे भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने वाला बताया.
बता दें कि Tesla दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk की कंपनी है. यह कंपनी ऐसी कारों को बनाती है, जो बिजली से चलती है, और इनमें ऑटो पायलट मोड भी होता है. जिससे आपको गाड़ी चलाने की जरूरत नही पड़ती और पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल ना होने पर प्रदूषण भी नहीं होता.