Mahindra and Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra की एक पुरानी फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है. यह फोटो Anand Mahindra के कॉलेज टाइम की है. इस फोटो में भारत के बिजनेस टाइकून के हाथ में एक कैमरा दिख रहा है.
आनंद महिंद्रा ने एक ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह तस्वीर पोस्ट की है. एक फैन ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि, स्कूल या कॉलेज के दिनों में वे क्या बनना चाहते थे?
इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद महिद्रा ने ट्वीट किया कि, इसका जवाब देना आसान है. मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था और कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई की थी. मेरी थीसिस 77 कुंभ मेले पर बनाई गई एक फिल्म थी.
ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा कि, लेकिन यह तस्वीर इंदौर के पास एक सुदूर गांव में एक डॉक्युमेंट्री की शूटिंग के दौरान की है। क्या कोई इतना पुरान है कि अनुमान लगा सके कि मैं किस हैंडहेल्ड 16mm कैमरे का इस्तेमाल कर रहा था?
आपके बताते चलें कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा जानी मानी फिल्म मेकर मीरा नायर के कॉलेज सीनियर रह चुके हैं.