अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप फोकस में है. ग्रुप की कंपनियों, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पांच साल की ऊंचाई के आस पास पहुँच गयीं हैं। यह उछाल उन रिपोर्टों के बाद आया है कि ये कंपनियां सक्रिय रूप से अपने कर्ज़े को काम कर रही हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, रिलायंस पावर ने पिछले हफ्ते तीन बैंकों - आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक - का कर्ज चुकाया। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी का 2,100 करोड़ रुपये का बकाया निपटाने की दिशा में काम कर रही है।