देश में इन दिनों हर तरफ AGB Banking Fraud की चर्चा हो रही है. इसी बीच एक और बैंकिंग फ्रॉड सामने आया है. सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी को दिये कर्ज को फ्रॉड वाला अकाउंट घोषित कर दिया है.
इसके साथ ही बैंक ने फ्रॉड अकाउंट के बारे में रिजर्व बैंक को सूचना भी दे दी है. बैंक ने कहा कि, IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड पर 148.86 करोड़ रुपए के कर्ज को धोखाधड़ी घोषित किया गया है और इस बारे में RBI को जानकारी दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें: ABG Banking Fraud: कौन है 'सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड' का आरोपी Rishi Agarwal? जानिए सबकुछ
बैंक ने आगे कहा कि वह पहले ही इस अकाउंट के लिये 59.54 करोड़ रुपए का प्रावधान कर चुका है.
PSB ने कहा कि बैंक की मामलों को लेकर नीति के तहत इसे गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) को फ्रॉड वाला अकाउंट घोषित किया गया है. आपको बता दें कि कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (IL&FS) ने अपने ऊर्जा मंच IEDCL के तहत तमिलनाडु के कुड्डालोर में तापीय बिजली परियोजनाएं लगाने को इस कंपनी का गठन विशेष उद्देश्यीय इकाई के रूप में किया था.