आम आदमी को लगातार महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. Petrol-Diesel और रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के बाद अब पाइप द्वारा घरों में सप्लाई होने वाली गैस यानी पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG Price) और इसके साथ CNG की कीमतें भी बढ़ गई हैं.
गुरुवार को PNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में 1 रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी गुरुवार से लागू हो रही है.
यह भी पढ़ें: तेल और LPG सिलेंडर के अलावा मार्च में बढ़ें इन वस्तुओं के दाम, आम जनता की कट रही जेब
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने ग्राहकों को मैसेज के जरिए इस बारे में सूचित किया है. बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में डॉमेस्टिक पीएनजी की कीमत 36.61 रुपये प्रति SCM (VAT समेत) हो जाएगी.
वहीं गौतम बुद्ध नगर में डॉमेस्टिक पीएनजी की नई कीमतें 35.86 रुपये प्रति SCM हो जाएंगी. कंपनी ने मैसेज में कहा है कि वह इनपुट गैस कॉस्ट बढ़ने की वजह से डॉमेस्टिक पीएनजी की कीमतों में वृद्धि कर रही है.
गुरुवार को PNG के अलावा CNG के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी. बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में CNG की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो गई है.