Free Aadhaar Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने को लेकर अच्छी खबर है. अब आप अपने आधार कार्ड को 14 मार्च तक अपडेट करा सकते हैं. पहले ये लास्ट डेट 14 दिसंबर थी, लेकिन अब यूज़र्स को राहत देते हुए इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
सरकार ने 15 मार्च 2023 को आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा शुरू की थी. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आधार कार्ड धारक अपने कार्ड की डिटेल्स जैसे कि पते, नाम जैसी जानकारी को 14 मार्च, 2024 तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं.
कार्डधारक https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर फ्री में अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. यह सर्विस केवल माय आधार पोर्टल (myaadhaar Portal) पर ही फ्री है, वहीं फिजिकल आधार सेंटर पर आपको इसके लिए 25 रु. फीस देनी पड़ेगी."
1. सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं
2. इसके बाद OTP के ज़रिए लॉग इन करें और ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ को सलेक्ट करें
3. अब 'Update Aadhaar Online' पर क्लिक करें
4. 'Address' को चुनें और अपडेट करने के लिए 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करें
5. अब स्कैन कॉपी अपडेट करें और डेमोग्राफिक जानकारी को स्कैन करके अपलोड करें
6. इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा. इसे बाद के लिए सेव कर लें. क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये भी देखें: क्या बिना फिंगर प्रिंट लिए भी बन सकता है आधार कार्ड? जानें क्या कहता है नियम