महंगाई से परेशान आम जनता के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार को 137 दिनों बाद Petrol-diesel की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. Petrol के दाम में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 78 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
तेल के अलावा मंगलवार से ही घरेलू LPG सिलेंडर के लिए अब आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 949.50 रुपये हो गई है. LPG और तेल के अलावा मार्च के महीने में हमारी डेली जरूरतों के कई सामानों की कीमतें बढ़ी हैं.
यह बी पढ़ें: LPG price hike: LPG सिलेंडर ने बिगाड़ा रसोई का बजट, 50 रुपये तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर
आइये जानतें हैं मार्च में महंगे होने वाले सामानों की लिस्ट के बारे में
दूध- मार्च में दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है. Amul और Motherdairy समेत कई सारी मिल्क कंपनियों ने दूध के पैकेटों में 3-5 रुपये का इजाफा किया है.
CNG- पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर सहित कई शहरों में CNG के दाम में 50 पैसे से लेकर एक रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद दिल्ली में CNG की कीमत 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
थोक खरीददारों के लिए डीजल- ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने हाल ही में थोक खरीददारों के लिए Diesel Price में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
Maggi और Coffee- मार्च में Nestle ने Maggi के छोटे पैक की कीमत 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने चाय, कॉफी और दूध के दाम भी बढ़ा दिए है. वहीं, Hindustan Unilever ने भी इन प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं.
बता दें कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा तेल की कीमतों में अभी और इजाफा हो सकता है.