Apollo Tyres Q2 Results: अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने मौज़ूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब ढाई गुना बढ़कर 474.26 करोड़ रु. रहा. रेवेन्यू बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 179.39 करोड़ रुपये था. इसके बाद आज सुबह के कारोबारी सत्र से कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. एनएसई पर यह 6.40 फीसदी उछलकर 408.70 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई पर शेयर 5.99 फीसदी चढ़कर 408.40 रुपये पर पहुंच गया.
अपोलो टायर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो यह सितंबर तिमाही में 6,279.67 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक साल पहले 5,956.05 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का EBITDA 1160 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 712 करोड़ रुपये था. इस दौरान EBITDA मार्जिन साल दर साल 11.9 फीसदी से बढ़कर 18.6 फीसदी हो गया.
Apollo Tyres का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ, जो 2.05 फीसदी से अधिक गिरकर 384.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 440.90 रुपये है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, अपोलो टायर्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल टायर मैन्युफैक्चरर और भारत का लीडिंग टायर ब्रांड है. कंपनी की कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जिनमें भारत में 4 और नीदरलैंड और हंगरी में 1-1 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रुपए-बॉन्ड के जरिए ₹20,000 करोड़ जुटाएगी रिलायंस, जानें कब शुरू होगी सेल