Apollo Tyres: अपोलो टायर्स का नेट प्रॉफिट 164% बढ़कर ₹474 करोड़ पर पहुंचा, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी

Updated : Nov 08, 2023 17:17
|
Editorji News Desk

Apollo Tyres Q2 Results: अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने मौज़ूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब ढाई गुना बढ़कर 474.26 करोड़ रु. रहा. रेवेन्यू बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में गिरावट आने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. 

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 179.39 करोड़ रुपये था. इसके बाद आज सुबह के कारोबारी सत्र से कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. एनएसई पर यह 6.40 फीसदी उछलकर 408.70 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, बीएसई पर शेयर 5.99 फीसदी चढ़कर 408.40 रुपये पर पहुंच गया.

अपोलो टायर्स के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो यह सितंबर तिमाही में 6,279.67 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक  साल पहले 5,956.05 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का EBITDA 1160 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 712 करोड़ रुपये था. इस दौरान EBITDA मार्जिन साल दर साल 11.9 फीसदी से बढ़कर 18.6 फीसदी हो गया.

Apollo Tyres का शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ, जो 2.05 फीसदी से अधिक गिरकर 384.95 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 440.90 रुपये है. 

क्या करती है कंपनी?

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, अपोलो टायर्स लिमिटेड एक इंटरनेशनल टायर मैन्युफैक्चरर और भारत का लीडिंग टायर ब्रांड है. कंपनी की कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जिनमें भारत में 4 और नीदरलैंड और हंगरी में 1-1 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रुपए-बॉन्ड के जरिए ₹20,000 करोड़ जुटाएगी रिलायंस, जानें कब शुरू होगी सेल
 

Apollo

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study