भारतीय युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आईफोन कंपनी एप्पल भारत में बड़े पैमाने पर बिसनेज को विस्तार करने की तैयारी कर रही है. अगले तीन साल में करीब 5 लाख लोगों को रोजगार देगी कंपनी. अब तक एप्पल ने भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार, वेंडर्स और सप्लायर के माध्यम से दिया है. भारत में फिलहाल एप्पल के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करती है.
एपल कोरोना महामारी के बाद से ही चीन से दूरी बना रही है और भारत में निवेश कर रही है. अब कंपनी आने वाले समय में चीन से अपनी आधी सप्लाई चेन भारत में शिफ्ट करने के बारे में सोच रही है.
एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन को 5 गुना बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. भारत में अगले 5 साल में प्रोडक्शन को लगभग 40 अरब डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाने का मकसद एप्पल ने अपनी योजना में बनाया है. कंपनी के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, “इतने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने के लिए एप्पल को काफी नौकरियां भी देनी होंगी. कोविड 19 महामारी के दौरान एप्पल को चीन में मौजूद अपने मैन्यूफैक्चरिंग बेस के चलते काफी समस्या उठानी पड़ी थी. इसके बाद से ही कंपनी ने भारत की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया था”.
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार, साल 2023 में एप्पल का भारत से रेवेन्यू सबसे ज्यादा रहा है. जहां तक सेल्स की बात है तो सैमसंग ने बाजी मारी है लेकिन एप्पल ने भारत से लगभग 1 करोड़ फोन एक्सपोर्ट किए हैं. साथ ही रेवेन्यू जुटाने में पहली बार देश की नंबर वन कंपनी बनी है एप्पल. वर्ष 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर एप्पल को भारत से आईफोन एक्सपोर्ट करने पर मिले है. यह आंकड़ा साल 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर था. एक साल में करीब 100 फीसदी ग्रोथ था.