Apple ने अपने कर्मचारियो को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आने का ऑफर दिया है. हाईब्रिड वर्क मॉडल के तहत 5 सितंबर से इसे लागू किया जाएगा. कंपनी इसके लिए अपनी मेगा तकनीक लॉन्च कर रही है. कंपनी चाहती है कि कर्मचारी 5 सितंबर से सप्ताह में 3 दिन कार्यालय में वापस आएं, एप्पल सीईओ कुक के मुताबिक एक इंटरनल इमेल कर्मचारियों को भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि हर सप्ताह उन्हें तीन दिन ही आना है जिसमें मंगलवार और गुरुवार जरूरी होगा, लेकिन तीसरा दिन कौन सा होगा ये कर्मचारी जिस टीम में काम कर रहे हैं वो निर्णय करेगी. कुक के मुताबिक कंपनी में ये कर्मचारी की भूमिका पर भी निर्भर करेगा कि उसे ऑफिस आना ही है या उसके पास विकल्प हैं. बताया जा रहा है कि ऐप्पल के इस फैसले से कर्मचारियों में नाराजगी है और कंपनी के फैसले का विरोध करते हुए कुछ कर्मचारियों ने इस्तीफा ने दिया है
ये पहली बार नहीं है जब Apple ने ऑफिस-टू-ऑफिस ऑर्डर की घोषणा की है. जून 2021 में कंपनी ने घोषणा की थी कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गयी है इसलिए सितंबर में सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आएं कर्मचारी. लेकिन कोविड -19 के मामले बढ़ गए और कंपनी ने अपना आदेश वापस ले लिया. हालांकि कुछ कर्मचारियों को बाद में सप्ताह में एक या दो दिन कार्यालय आने के लिए कहा गया. ऑफिस-टू-ऑफिस ऑर्डर के विरोध में मशीन लर्निंग के एक निदेशक, इयान गुडफेलो ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद योजना पर कई बार चर्चा की गई और अब नई योजना लेकर एप्पल अपने कर्मचारियों के सामने उपस्थित है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में Apple के कर्मचारी स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक अलग-अलग वक्त पर ऑफिस जा सकेंगे
CUET UG 2022 New Dates: सीयूईटी की परीक्षा की तारीखों में फिर हुआ बदलाव, जानें पूरी डिटेल