Artificial Intelligence: आने वाले कुछ सालों में भारत में AI skills और knowledge वाले कर्मचारियों के वेतन में 54 प्रतिशत से अधिक का इजाफ़ा हो सकता है.
अमेज़ॅन वेब सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका सबसे ज़्यादा फायदा IT और research के क्षेत्र में काम करने वालों को होने की संभावना है.
रिपोर्ट का यह भी कहना है की 99 प्रतिशत कंपनियां 2028 तक अपने सारे कामों में पूरी तरह से AI का उपयोग करना चाहती हैं.