बिजनेस से ज्यादा विवादों से रहा है अश्नीर ग्रोवर का नाता, Bharatpe से निकाले जाने की अफवाह

Updated : Feb 02, 2022 21:17
|
Editorji News Desk

UPI ऐप Bharatpe के को फाउंडर अश्नीर ग्रोवर का नाम एक नए विवाद से जुड़ गया है. इस विवाद का अश्नीर पर काफी बुरा असर भी पड़ सकता है, और इस वजह से Bharatpe से उनको निकाला भी जा सकता है.

ऐसी अफवाहें हैं कि उनको धोखाधड़ी के आरोप में Bharatpe से निकाला जा सकता है. Bharatpe में नियंत्रण प्रमुख अश्नीर की पत्नी माधुरी जैन को पहले ही निकाल दिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर Bharatpe ने कहा कि, फिलहाल दोनों को कंपनी से निकाले जाने की बातें महज अफवाह हैं. कंपनी फ्रॉड के आरोपों पर एक ऑडिट करा रही है तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Budget 2022: अब खत्म हुआ इंतजार! भारत में इसी साल आएगा 5G मोबाइल नेटवर्क

बता दें कि अश्नीर मार्च के आखिर तक स्वैछिक छुट्टी पर चल रहे हैं. अश्नीर मशहूर रिएलिटी शो Shark Tank के जजों के पैनल में शामिल हैं...लेकिन यहां भी वे अपने बर्ताव की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले अश्नीर का नाम एक और बहुचर्चित विवाद में जुड़ा था. जनवरी में एक ऑडियो क्लिप काफी वायरल हुई थी. जिसमें अश्नीर ग्रोवर कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ कथित रूप से गाली गलौच कर रहे थे. इस ऑडियो क्लिप में अश्नीर ने बैंक के कर्मचारी को घर से निकलवा कर एनकाउंटर करवाने की धमकी तक दे दी थी.

विवादों का अंत यहीं नहीं होता...अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर ने, Nykaa के आईपीओ में फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने में कोटक महिंद्रा बैंक को विफल बताकर 31 अक्टूबर को बैंक को एक कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा था और हर्जाना देने की बात कही थी. बदले में कोटक महिन्द्रा बैंक ने ग्रोवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्रोवर दंपती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा था कि, हमारे बैंकर से बात करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया.

बाद में अश्नीर ग्रोवर ने वायरल ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया था. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यह धमकी देकर पैसे निकालने का प्रयास है. ये अलग बात है कि अश्नीर ने अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया था. ग्रोवर ने कहा था कि, "चूंकि ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया से हटा दी गई है, इसलिए अब ट्वीट रखने का कोई मतलब नहीं था"

अश्नीर ग्रोवर ने एक लिंकडिन पोस्ट के जरिए छुट्टी पर जाने की बात कही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी के कुछ निवेशकों ने ग्रोवर पर दबाव डाला था कि वह छुट्टी पर चले जाएं.

Ashneer GroverKotak Mahindra BankBharatpe

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study