WhatsApp to remove fraud numbers: वॉट्सऐप पर फ्रॉड के कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में इंटरनेशनल स्पैम कॉल वाले फ्रॉड के बारे में तो सबको पता ही है. लेकिन अब काफी हद तक इन फ्रॉड गतिविधियों पर नकेल कसी जा सकती है. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च करने के मौके पर कहा कि वॉट्सऐप फ्रॉड मोबाइल नंबर को डीरजिस्टर करने पर राजी हो गया है.
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि WhatsApp का इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए किया जा रहा है, जिसे लेकर वॉट्सऐप से बात की गई है. साथ ही सरकार फर्जी यूज़र्स को डीरजिस्टर करने के लिए अन्य मैसेजिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भी बात कर रही है.
बता दें कि मंगलवार यानी 16 मई को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया जिसके ज़रिए लोग चोरी या गायब हुए मोबाइल फोन को आसानी से ब्लॉक और ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही एक मोबाइल नंबर पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं, इस बारे में भी पता कर पाएंगे. अगर आपको लगता है कि कोई नंबर फ्रॉड है, तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. इस पोर्टल के ज़रिए IMEI नंबर के बदले जाने पर भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक किया जा सकेगा. अब संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल पूरे देश में कोई भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अब वॉट्सऐप पर अपनी पर्सनल चैट को कर पायेंगे लॉक, जानें इस्तेमाल करने का तरीका