ATF Price Hike: एटीएफ यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) के दाम में आज यानी 1 सितंबर से भारी इजाफा हुआ है. इसकी कीमतों में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि दिसंबर 2022 के बाद एटीएफ के दाम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन में फ्लाइट्स के टिकट के दाम भी बढ़ सकते हैं.
फ्यूल रिटेलर्स के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 20,295.2 रुपये प्रति किलोलीटर तक बढ़ गए हैं और इसके दाम 1.12 लाख रुपये से ज्यादा हो चुके हैं. दिल्ली में हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के रेट बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर तक जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रसोई गैस के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 158 रु. हुआ सस्ता, जानें कितनी रह गई कीमत
ये लगातार तीसरा महीना है जब ऑयल कंपनियों ने जेट फ्यूल के दाम बढ़ाए हैं. 1 अगस्त को एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल की कीमतों में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. उस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमतें 7,7728 रु. प्रति किलोलीटर से बढ़कर 98,508.26 रु. प्रति किलोलीटर कर दी गई थीं. जुलाई को जेट फ्यूल की कीमतों में 1.165 फीसदी यानी 1,476.79 रु. प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सभी जगहों पर एटीएफ के दाम में बड़ा इजाफा हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं जो इससे पिछले महीने 92,124.13 रुपये प्रति किलोलीटर थे.
मुंबई में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,05,222.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं जो कि इससे पहले 92,124.13 रुपये थे.
कोलकाता में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,21,063.83 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. पहले ये 1,07,383.08 रुपये प्रति किलोलीटर थे.
चेन्नई में एटीएफ के दाम बढ़कर 1,16,581.77 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. इसके पिछले दाम 1,02,391.64 रुपये प्रति किलोलीटर थे.
GDP Data: वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7.8% रही GDP ग्रोथ, जारी हुए आंकड़े