पब्लिक सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चेक क्लियरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. बैंक पॉजिटिव पे-सिस्टम का नियम लागू कर रहा है, जिसके बाद चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया बदल जाएगी. नया बदलाव सोमवार यानी 4 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel price: दो हफ्तों में 12 बार बढ़े तेल के दाम, कई हिस्सों में 100 रुपये के पार पहुंचा डीजल
पॉजिटिव पे-सिस्टम का नियम लागू होने के बाद चेक जारी करते समय उसका वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा. बिना वेरीफिकेशन के कोई भी चेक पास नहीं किया जाएगा. यानी वेरिफिकेशन के बिना यह चेक वापस कर दिया जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीती 1 फरवरी को अपने यहां पॉजिटिव पे-सिस्टम नियम लागू किया था.
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि बीते कुछ समय से बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में खासा इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम बनाया गया है. नए नियम के तहत अब किसी को PNB का चेक जारी करते समय आपको इंटरनेट बैंकिंग, ATM या मोबाइल बैंकिंग अथवा SMS से इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, चेक में अंकित राशि की जानकारी साझा करनी होगी. इसके वेरिफकेशन के बाद चेक जल्दी क्लियर होगा और धोखाधड़ी की संभावना भी नहीं रहेगी.