अगर आप राजधानी दिल्ली के निवासी हैं तो आपके लिए सोमवार का दिन यात्रा, ऑफिस, मार्केटिंग या घूमने फिरने के लिहाज से सही नहीं है. जी नहीं हम कोई राशिफल नहीं बता रहे बल्कि मामला यह है कि, सोमवार से दिल्ली के ऑटो वालों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला किया है.
दरअसल दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने तेल और CNG की महंगी लागत की वजह से सोमवार यानी आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: कुकिंग ऑइल, चाय सहित बढ़ेंगे इन डेली जरूरतों के दाम? GST Council Meeting में हो सकता है यह बड़ा बदलाव
दिल्ली की ऑटो यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और CNG की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं. भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में हड़ताल की घोषणा की है. उनका दावा है कि इन दो दिनों में बड़ी संख्या में ऑटो और कैब दिल्ली की सड़कों पर नहीं उतरेंगे.
वहीं, दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन सोमवार से 'अनिश्चितकालीन' हड़ताल पर रहेगी. ऑटो संघटनों की इस हड़ताल में Ola-Uber टैक्सी के ड्राइवर भी शामिल होंगे.
बता दें कि, इससे पहले भी Ola-Uber टैक्सी ड्राइवरों ने तेल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर किराया बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दोनों ही कैब प्रोवाइडरों ने किराए में इजाफा करने का फैसला किया था.
हालांकि, Ola और uber के ड्राइवरों का कहना है कि किराये में हुए इजाफे का फायदा उनको नही मिल रहा है जिस वजह से वे हड़ताल पर जा रहे हैं.