Auto Sales: देश के ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में उछाल देखने को मिल रहा है. इस साल जनवरी में गाड़ियों की बिक्री अचानक बढ़ गई है और टोटल रिटेल ऑटो बिक्री में 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Adani Transmisssion: अडानी ट्रांसमिशन ने तिमाही नतीजे का किया ऐलान, मुनाफे में 73% का उछाल
FADA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, जनवरी, 2023 में अलग-अलग कैटेगरी में गाड़ियों की कुल बिक्री (Total Sale) बढ़कर 18,26,669 यूनिट्स पर पहुंच गया है. जो पिछले साल इस महीने में 16,08,505 यूनिट्स रहा था. जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा थ्री व्हीलर्स गाड़ियों की रिटेल बिक्री 59 फीसदी बढ़ी, जबकि कमर्शियल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 16 फीसदी बढ़ गया. पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.50 लाख कारें बेची हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि बजट 2023-24 में की गई घोषणाएं ऑटोमोबाइल सेक्टर को बूस्ट करेंगी.