Vehicle Selling Record: देश में पिछले साल जमकर वाहनों की बिक्री हुई है. वाहन डीलरों के संगठन 'फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन' (FADA) ने सोमवार को दिसंबर 2023 के साथ-साथ पूरे साल के कुल रिटेल ऑटोमोबाइल सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2023 में घरेलू बाज़ार में अलग-अलग कैटेगरी में करीब 2.38 करोड़ गाड़ियां बिकी हैं. सालाना आधार पर इसमें 11.14 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.
वहीं, 2022 में 2.15 करोड़ व्हीकल्स बेचे गए थे. इस साल वाहनों की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा 1.71 करोड़ टू-व्हीलर यानी दोपहिया वाहन बिके. इसमें सालाना करीब 9.45 फीसदी की ग्रोथ रही. तिपहिया वाहनों की बात करें तो इनकी खुदरा बिक्री पिछले साल 58 फीसदी बढ़कर 10.80 करोड़ रही, जो कि 2022 में 6.82 यूनिट थी.
2023 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टोटल 38.60 लाख गाड़ियां एक साल में बिकीं हैं. हीं, एक साल पहले यानी 2022 में 34.90 लाख पैसेंजर व्हीकल्स देशभर में बेचे गए थे. यानी कि सालाना आधार पर इसमें 10.61% की ग्रोथ हुई है.
दिसंबर की बात करें तो घरेलू बाज़ार में अलग-अलग कैटैगरी में वाहनों की टोटल रिटेल सेल में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर में कुल 19.91 लाख गाड़ियां बिकीं हैं. वहीं, एक साल पहले यह सेल 16.43 लाख थी. टू-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 14.50 लाख यूनिट हो गई जो कि 2022 में 11.36 लाख यूनिट थी.
वहीं, पैसेंजर व्हीकल्स की बात करें तो पिछले एक महीने में 2.93 लाख गाड़ियों की सेल हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुज़ुकी ने 1.18 लाख कारें बेचीं हैं.
ये भी देखें: नए रजिस्टर्ड निवेशकों के मामले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पीछे छोड़ा, पहले नंबर पर है ये राज्य