Auto Sales: 2023 में जमकर हुई वाहनों की बिक्री, देशभर में बिकीं 2.38 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां

Updated : Jan 09, 2024 13:52
|
Editorji News Desk

Vehicle Selling Record: देश में पिछले साल जमकर वाहनों की बिक्री हुई है. वाहन डीलरों के संगठन 'फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन' (FADA) ने सोमवार को दिसंबर 2023 के साथ-साथ पूरे साल के कुल रिटेल ऑटोमोबाइल सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. FADA की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2023 में घरेलू बाज़ार में अलग-अलग कैटेगरी में करीब 2.38 करोड़ गाड़ियां बिकी हैं. सालाना आधार पर इसमें 11.14 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. 

वहीं, 2022 में 2.15 करोड़ व्हीकल्स बेचे गए थे. इस साल वाहनों की कुल बिक्री में सबसे ज्यादा 1.71 करोड़ टू-व्हीलर यानी दोपहिया वाहन बिके. इसमें सालाना करीब 9.45 फीसदी की ग्रोथ रही. तिपहिया वाहनों की बात करें तो इनकी खुदरा बिक्री पिछले साल 58 फीसदी बढ़कर 10.80 करोड़ रही, जो कि 2022 में 6.82 यूनिट थी.

2023 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टोटल 38.60 लाख गाड़ियां एक साल में बिकीं हैं. हीं, एक साल पहले यानी 2022 में 34.90 लाख पैसेंजर व्हीकल्स देशभर में बेचे गए थे. यानी कि सालाना आधार पर इसमें 10.61% की ग्रोथ हुई है. 

दिसंबर की बात करें तो घरेलू बाज़ार में अलग-अलग कैटैगरी में वाहनों की टोटल रिटेल सेल में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर में कुल 19.91 लाख गाड़ियां बिकीं हैं. वहीं, एक साल पहले यह सेल 16.43 लाख थी. टू-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 14.50 लाख यूनिट हो गई जो कि 2022 में 11.36 लाख यूनिट थी.

वहीं, पैसेंजर व्हीकल्स की बात करें तो पिछले एक महीने में 2.93 लाख गाड़ियों की सेल हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुज़ुकी ने 1.18 लाख कारें बेचीं हैं. 

ये भी देखें: नए रजिस्टर्ड निवेशकों के मामले में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पीछे छोड़ा, पहले नंबर पर है ये राज्य
 

 

Auto Sales

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study