Aviation Deal : भारतीय विमानन सेक्टर में लगातार डेवलपमेंट हो रहा है. क्षेत्रीय विमानन सेवा यानी ‘उड़ान’ के तहत परिचालन करने वाली कंपनी फ्लाई बिग का सौदा होने वाला है. आपको बता दें, मुंबई बेस्ड विमानन कंपनी एफए एयरलाइंस फ्लाई बिग को खरीदने जा रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई बेस्ड एफए एयरलाइंस कंपनी रीजनल एयरलाइन फ्लाई बिग का अधिग्रहण करने वाली है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों कंपनियों के बीच सौदे को लेकर शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है. हालांकि अब तक फाइनल सौदे की वैल्यू और तय की जानकारी पता नहीं चल पाया है.
एफए एयरलाइंस की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. यह कंपनी क्षेत्रीय विमानन सेवाओं पर फोकस्ड है. कंपनी की प्रबंध- निदेशक फौजिया अर्शी हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ी हुई हैं. वहीं फ्लाई बिग भारत के 6 शेड्युल्ड रीजनल कैरियर्स में शामिल है. भारत में अभी एअर इंडिया, एआईएक्स कनेक्ट, विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा एयर जैसी शेड्युल्ड डोमेस्टिक एयरलाइन के अलावा एलायंस एयर, फ्लाई बिग, इंडियावन एयर, स्टार एयर, जूम और फ्लाई91 जैसी 6 शेड्युल्ड रीजनल एयरलाइन हैं.
शेड्युल्ड रीजनल एयरलाइन में क्षेत्रीय विमानन संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत अपनी सेवाएं देती हैं. फ्लाई बिग के बेड़े में 4 विमान शामिल हैं. कंपनी ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को बठिंडा, गाजियाबाद और लुधियाना के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी उड़ान योजना के तहत पूर्वोत्तर राज्यों में भी उड़ानों का परिचालन कर रही है.