Aviation sector: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने देश के एविएशन सेक्टर में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए कहा कि अब भारत को विमानन क्षेत्र के प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) पर ध्यान देना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि अगले 5 से 7 सालों में घरेलू विमानन कंपनियों (domestic airlines) के पास कुल 2,000 विमानों का बेड़ा होगा. ऐसे में अब देश को एयरोस्पेस उत्पादों के निर्माण के बारे में भी सोचना चाहिए.
सोमवार को एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए यह पूरी तरह से उपयुक्त समय है. उन्होंने कहा कि देश का विमानन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है.