प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank ने बुधवार ऐलान करते हुए कहा कि 11,603 करोड़ रुपये में उसने Citigroup के भारतीय यूजर्स बिजनेस (Business)को पूरी तरह से खरीद लिया है. ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट (account) इस बैंक में है तो अब आपको कुछ परिवर्तन का सामना करना पड़ेगा.
ये भी देखे: बेंगलूरु में एलन मस्क की पूजा क्यों कर रहे हैं लोग ? जानिए कारण...
Axis Bank ने खरीदा सिटी बैंक का रिटेल कारोबार
अगर आपका Citi Bank में अकाउंट है तो अब आपको सभी ट्रांजेक्शन Axis Bank से करने होंगे. साथ ही Axis Bank की सुविधाओं को लेना होगा. भारत में Citi Bank जल्द ही सभी यूजर्स बिजनेस को Axis Bank को ट्रांसफर कर देगा. पिछले साल ही Citigroup ने भारत से अपने रिटेल बैंकिंग बिजनेस की बिक्री का ऐलान किया था. इस डील में Axis Bank को Citi Bank के 30 लाख कस्टमर्स, सात ऑफिस, 21 ब्रांच और 499 एटीएम देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़े:उमेशपाल हत्याकांड में एक्शन में यूपी सरकार,अतीक के करीबी जफर के घर चला बुलडोजर