कार खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी कारों का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. मारूति ने निर्माण लागतें महंगी होने की वजह से कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani ने टॉप 10 रईसों की लिस्ट में नौंवे पायदान पर किया कब्जा, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर
बता दें कि पिछले 18 महीनों में यह 5वीं बार है जब मारुति ने अपनी कार की कीमतें बढ़ाई हैं. अभी तक मारुति की कारों के दाम में 10 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. मारुति ने कहा कि, पिछले एक साल के भीतर इनपुट लागतें बढ़ने की बढ़ने की वजह से हमने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कीमतों में इजाफा अप्रैल से किया जाएगा और यह अलग अलग मॉडल्स के हिसाब से होगा.
मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते करीब 2.7 लाख बुकिंग पेंडिंग है. इनपुट लागतें बढ़ने से कार बनाने का खर्च भी बढ़ा है. हमने जनवरी से अब तक कारों की कीमतों में 8.8 फीसदी का इजाफा किया है.
बता दें कि वित्त वर्ष 2022 में मारुति ने 2.38 लाख कारों को एक्सपोर्ट किया था, जो कि अभी तक सबसे ज्यादा है.