क्रिसमस के मौके पर लंदन के एक बैंक (Bank) ने गलती (accidentally deposits) से हजारों कस्टमर्स के अकाउंट में 130 मिलियन पाउंड यानी लगभग 1311 करोड़ रुपये राशि जमा कर दी. सेंटेंडर बैंक की इस गलती से अनजान हजारों ग्राहक निश्चित ही क्रिसमस पर ऐसा गिफ्ट पा कर खुशी से झूम उठे. उधर, बैंक का कहना है कि "शेड्यूलिंग समस्या" की वजह से ऐसा हुआ, और अब बैंक ने इन पैसों को वापस लेने की प्रकिया शुरू कर दी है, पर ये थोड़ा मुश्किल हो रहा है...क्योंकि कुछ ग्राहकों ने तो इसे क्रिसमस का तोहफा समझ खर्च भी कर डाला है.
हालांकि, अब ब्रिटेन में भुगतान सिस्टम चलाने वाले पे-यूके ने सेंटेंडर के साथ वसूली पर बातचीत शुरू की है. बैंक प्रवक्ता के अनुसार वो बैंकिंग सेक्टर की निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही वसूली करेंगे. जिन खातों में दो बार रकम जमा हो गई, उनकी पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Israel: अब कोरोना वायरस के बाद Florona, इजराइल में मिला पहला केस