Bank Holiday : देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है. अभी तक चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब पांचवें चरण (Phase 5 Of Lok Sabha Elections 2024) का मतदान 20 मई को होने वाला है.यही कारण है के कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या उनके शहरों में बैंक बंद रहेंगे? आपको बता दें, 18 मई को इस महीने का तीसरा शनिवार है , 19 मई को रविवार इस वजह से बैंक बंद रहेंगे इसके साथ ही 20 मई सोमवार को कई शहरों में पांचवें चरण के लिए मतदान होने वाला है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई ने इस बारे में पहले ही अधिसूचना जारी कर दी थी कि लोकसभा चुनाव के चरणों के दौरान जिन शहरों में वोटिंग होगी वहां बैंक बंद रहेंगे.लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ शहरों और जिलों में होने वाला है. बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर के कुछ शहरों और ज़िलों में मतदान होने वाला है. लगातार तीन दिन पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां रहेगी.
- 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 मई को को बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंकों में छुट्टियां होगी.
- 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान और नजरूल जयंती महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 26 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टियां होंगी