Bank Holidays in August 2022 : बिजनेस और बैंक से जुड़े लोगों के लिए यह अहम खबर है. देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम के साथ जल्द ही अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही इस महीने में छुट्टियों की लिस्ट भी लंबी है. ये छुट्टियां स्वतंत्रता दिवस के साथ कई त्योहारों की वजह से होने वाली है. ऐसे में अगस्त महीने में देशभर के बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. जबकि इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं. बैंक में अगर आपको कोई काम है, तो निकलने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें.
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त: रक्षाबंधन
12 अगस्तः रक्षाबंधन
13 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर)
18 अगस्त: जन्माष्टमी
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है. अगस्त में मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं, जिनपर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. इन साप्ताहिक अवकाश को मिला कर देखें तो अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक हॉलिडे रहेगा. गौरतलब है कि छुट्टियों के दौरान अगर आपको बैंक का कोई जरुरी काम पड़ जाता है तो आप इसके लिए ऑनलाइन बैंकिंग मदद ले सकते हैं.