Bank Holiday In April 2022: अगर आपको अप्रैल में बैंक ब्रांच पर जाकर कोई काम करवाना है तो आपके लिए Banking Holiday की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है. हालांकि, अब बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन या डिजिटली ही होते हैं पर फिर भी KYC या चेक क्लियरेंस जैसे कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले करें Pan-Aadhaar Link,नहीं तो देना होगा दस हजार का जुर्माना,जानें लिंक करने का प्रॉसेस
अप्रैल में कुल 15 दिन Banking Holiday रहेगा. यह छुट्टियां हर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत हैं. 1 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पणजी, रायपुर, रांची, श्रीनगर और थिरुअनंतपुरम के बैंकों में पहली बैंकिंग छुट्टी होगी. उस दिन बैंक अकाउंट की सालाना क्लोजिंग होगी.
उसके बाद 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, उगादी महोत्सव, नवरात्र का पहला दिन, तेलुगु नव वर्ष दिवस और साजिबू नोंगमापनबा या चीराओबा के मौके पर बेलापुर, बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे. 4 अप्रैल को सरहुली के मौके पर रांची के बैंकों में ताला लटका रहेगा. 5 अप्रैल को बाबू जहजीवन राम की जयंती के अवसर पर हैदराबाद के बैंकों में हॉलिडे होगा.
14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, चिराओबा, बीजू महोत्सव और बोहाग बिहू के मौके पर शिलॉन्ग और शिमला को छोड़कर पूरे देश में बैंकिंग हॉलिडे रहेगा. 15 को गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष दिवस हिमाचल दिवस, विशु, बोहाग बिहू के मौके पर जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी बैंकिंग जोन में हॉलिडे रहेगा.
16 तारीख को बोहाग बिहु पर गुवाहाटी जोन के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 21 अप्रैल को गरिया पूजा के दिन अगरतला के बैंक बंद रहेंगे. 29 अप्रैल को शब-ए-क़द्र और जुमात-उल-विदा के दिन जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे. साथ ही हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हर रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.