Bank Holiday In May 2022: अगर आपको मई में बैंक ब्रांच पर जाकर कोई काम करवाना है तो आपके लिए Banking Holiday की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है. हालांकि, अब बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन या डिजिटली ही होते हैं पर फिर भी KYC या चेक क्लियरेंस जैसे कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है.
मई 2022 में बैंकों में 11 दिन छुट्टी रहने वाली है. इन छुट्टियों में माह के दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Cooking Oil Price Hike: जल्द बढ़ने वाला है आपकी रसोई का बजट, महंगा होगा Cooking Oil!
2 मई को ईद के मौके पर, कोच्ची और थिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे. 3 तारीख को ईद, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, बासवा जयंती पर, कोच्ची और थिरुअनंतपुरम को छोड़ कर देश के सभी जोन के बैंकों में हॉलिडे रहेगा.
9 मई को रबीन्द्र नाथ टैगोर जयंती के मौके पर, कोलकाता जोन के बैंक बंद रहेंगे. फिर 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, अगरतला बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे.