आजादी के अमृत महोत्सव के साथ अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में बैंक (Bank) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है. दरअसल, अगले दो हफ्ते में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन दो हफ्तों में मुहरर्म, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी (Muharram, Raksha Bandhan, Independence Day, Krishna Janmashtami) जैसे खास पर्व हैं. यही वजह है कि दोनों हफ्तों में 6-6 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनके अलावा रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियां सामने है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ...जब सेल्फी लेने वालों को हाथियों ने खदेड़ा, उल्टे पैर भागे लोग
बैंकों का ऑनलाइन कामकाज रहेगा जारी
इसके अलावा राज्यों की अपनी कुछ छुट्टियां भी इन दो हफ्तों में पड़ने वाली है. जिसकी वजह से बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा. ऐसे में अगर आप भी बैंक के काम अभी तक नहीं निपटाएं हैं तो इन छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से अपना काम निपटा लें. हालांकि इन छुट्टियों में बैंक का ऑनलाइन कामकाज जारी रहेगा, जिसका इस्तेमाल कर आप अपना काम कर सकते हैं.
आइए एक नजर में जान लेते हैं कब-कब बंद रहेंगे बैंक
09 अगस्त: मुहर्रम/अशूरा
11 अगस्त: रक्षाबंधन
13 अगस्त: पैट्रियॉट डे (इम्फाल)
14 अगस्त: रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नव वर्ष
18 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी
21 अगस्त: रविवार
इसके अलावा भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे जिसकी जानकारी आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर पता कर सकते हैं.