Bank Holidays in November 2022 : दशहरा और दिवाली की छुट्टियों के बाद अब आने वाले नवंबर महीने में बैंक पूरे 10 दिन बंद रहेंगे. छह शनिवार और रविवार को मिला कर नवंबर महीने में कई छुट्टियां भी हैं. यही वजह है कि शनिवार और रविवार के अलावा चार दिन हॉलीडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, ये सभी छुट्टियां 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत' होंगी.. इसके पहले अक्टूबर में बैंक 21 दिन बंद थे. ऐसे में अगर आपका भी बैंक में जरूरी काम है तो जल्द अपना काम निपटा लें. आपकी परेशानी न हो इसके लिए यहां हम आपको बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं ताकि बैंक जाने पर आपके सारे काम हो जाएं.
बता दें कि 11 नवंबर को कनकदास जयंती/वांगला महोत्सव के मौके पर बेंगलुरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ 13 नवंबर को सेंग कुत्सनेम के चलते शिलांग को छोड़कर सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे. इनके अलावा रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार- 6 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और 27 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. इन तारीखों पर बैंक का कोई काम नहीं हो पाएगा.