Dusherra Bank Holidays 2023: देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. त्यौहारों के इस सिलसिले की वजह से काफी छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं. अगले हफ्ते लॉन्ग वीकेंड भी पड़ने वाला है जिस वजह से बैंक भी 4 दिन बंद रहने वाले हैं. अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से संबंधित कोई ज़रूरी काम है तो आपके लिए ये खबर काम की है.
कई राज्यों में 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
21 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है, लेकिन उस दिन महासप्तमी के चलते त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे. 22 अक्टूबर को रविवार है तो पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 23 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra) या विजयादशमी के मौके पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को भी त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में दशहरा या दुर्गा पूजा (Durga Pooja) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays In October 2023: अक्टूबर में गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट