फरवरी(February) में बैंकों में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा कई दिनों की छुट्टी होने वाली है. आरबीआई (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद ( Bank Holidays in February) रहेंगे. ऐसे में अगर आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें फटाफट निपटा लें.
ये भी पढ़ें-Budget 2023 Halwa Ceremony: वित्त मंत्रालय में बजट से पहले हुई 'हलवा' सेरेमनी, 1 फरवरी को पेश होगा बजट
फरवरी की 10 छुट्टियों में से बैंक 6 दिन रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बंद रहने वाले हैं. बाकी बचे 4 दिनों में बैंक सरकारी और लोकल त्योहारों के कारण बंद रहेंगे. बता दें कि फरवरी महीने में महाशिवरात्रि, लोसार, Lui-Ngai-Ni जैसे त्योहार हैं, जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि सभी बैंकों में छुट्टियों के दौरान भी IMPS, NEFT, UPI, ATM सेवाएं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग चालू रहेंगी.