Bank Holidays in July 2022 : जुलाई महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि करीब आधे महीने बैंक बंद (Bank holidays List) रहेंगे. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है तो, बैंकों में होने वाले छुट्टी की जानकारी जरूर ले लें. कहीं ऐसा न हो कि आपने जिस दिन बैंक जाकर अपना आवश्यक काम निपटाने का प्रोग्राम बनाया हो, उसी दिन बैंक बंद हो.
दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in july 2022) की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने बैंकों में 14 दिन कामकाम नहीं होंगे. ये छुट्टी पूरे देश में एक साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग पर्व त्योहारों के चलते राज्यों में बंद रहेंगे. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.
1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)