Bank Holidays in November 2023: अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली और छठ जैसे पर्व पड़ने वाले हैं जिस वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. नवंबर में 2 शनिवार और 4 रविवार समेत 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा, कुछ बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.
अगर इस दौरान आपका कोई भी जरूरी काम है तो उसे निपटा लें.
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
5 नवंबर- रविवार के कारण सभी जगह छुट्टी
10 नवंबर- वंगाला महोत्सव के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद
12 नवंबर- रविवार के कारण सभी जगह छुट्टी
13 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली (बाली प्रतिपदा) की वजह से अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगोल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
19 नवंबर- रविवार की छुट्टी
20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
26 नवंबर- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा/ रहस पूर्णिमा की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर- कनकदास जयंती पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ये आईपीओ जमकर करायेंगे कमाई, मामाअर्थ समेत ये कंपनियां हैं लिस्ट में