Bank Holidays In October 2023: कुछ ही दिनों में अक्टूबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. इस महीने में कई सारे त्योहार भी पड़ रहे हैं. अक्टूबर महीने में गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा के कारण अक्टूबर में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. अक्टूबर में बैंक 18 दिन बैंद रहेंगे जिनमें पांच रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है. ऐसे में अगले महीने अगर बैंक से संबंधित कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
ये भी पढ़ें: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!
1 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
8 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
14 अक्टूबर, 2023- महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी
15 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी, इम्फाल और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 अक्टूबर 2023- दशहरा, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजया दशमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर, 2023- रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें: डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने की बढ़ी डेडलाइन, यहां जानें नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया