Bank Holidays In September 2023: अगले महीने यानी सितंबर में बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में अगले महीने अगर बैंक से संबंधित कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इन छुट्टियों में 4 रविवार और 2 शनिवार भी शामिल हैं. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि सितंबर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
3 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर, 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा.
9 सितंबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण पणजी और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.
22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.
27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ़ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में बैंक में बंद रहेंगे.
28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण ज्यादातर जगह बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: फिर आ सकती है हिंडनबर्ग जैसी रिपोर्ट, भारत के बड़े कॉरपोरेट घरानों को बना सकती है निशाना