अगर आपको आने वाले कुछ दिनों में बैंक (Bank) जाकर कोई काम करवाना है तो उसे शुक्रवार से पहले ही निपटा लें, क्योंकि इस शनिवार से लगातार चार दिन तक देश भर के बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे. दरअसल आने वाले सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी (Bank Strike) हड़ताल पर जा रहे हैं, जिस वजह से बैंक शाखाओं में काम-काज ठप्प रहेगा.
बता दें कि, सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के जवाब में मजदूर ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है, जिसे बैंक कर्मी भी अपना समर्थन दे रहे हैं. बैंक कर्मचारी सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण (Bank Privatization) के विरोध में हड़ताल में शामिल हो रहे हैं.
बैंक के सबसे बड़े यूनियन ऑल इंडिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन (AIBEA) ने इस बारे में प्रबंधन को चिट्ठी भेज दी है. इसके अलावा बैंक इम्पलाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने भी इसका समर्थन किया है. ये यूनियन बैंक के सभी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका, Petrol-Diesel और LPG के बाद महंगी हुई CNG-PNG