अगर आपको इस हफ्ते बैंक ब्रांच (Bank Branch) पर जाकर कोई काम करवाना है तो उसे गुरुवार से पहले ही करा लें. क्योंकि इस हफ्ते गुरुवार यानी 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार चार दिनों तक बैंकिंग हॉलिडे (Banking Holiday) रहेगा.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Power Cuts:बिजली किल्लत से जूझ रहे राज्य में कैंडल की रोशनी में 'जिंदगी के उजाले' का जन्म
14 अप्रैल, गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी या वैसाखी, तमिल न्यू ईयर डे, चेराओबा, बीजू फेस्टिवल, और बोहाग बिहू के मौके पर शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर देश के हर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं 15 अप्रैल को, गुड फ्राइडे, बंगाली न्यू ईयर डे यानी नबाबर्षा, हिमाचल डे , विशू, और बोहाग बिहू के मौके मौके पर जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक बंद हैं. 16 अप्रैल, शनिवार को बोहाग बिहू पर गुवाहाटी के बैंकों में हॉलिडे रहेगा. वहीं 17 अप्रैल को बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा.