Bank Holiday In February 2022: अगर आपको फरवरी महीने में बैंक ब्रांच पर जाकर कोई काम करवाना है तो आपके लिए Banking Holiday की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है. हालांकि, अब बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन या डिजिटली ही होते हैं पर फिर भी KYC या चेक क्लियरेंस जैसे कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Budget 2022: खुलेगा किसानों के लिए तोहफों का पिटारा! बढ़ सकती है खाद सब्सिडी
फरवरी में कुल 12 दिन Banking Holiday रहेगा. यह छुट्टियां हर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत हैं. 2 फरवरी को सोनम लोसर पर्व पर सिक्किम जोन के बैंक बंद रहेंगे. 5 फरवरी को बसंत पंचमी पर अगरतला, भुनेश्वर, और कोलकाता के बैंक बंद रहेंगे.
15 फरवरी को हजरत अली जयंती और लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल, कानपुर और लखनऊ जोन के बैंक बंद रहेंगे. 16 तारीख को गुरु रविदास जयंती पर चंडीगढ़ जोन के बैंक बंद रहेंगे. 18 तारीख को डलीजात्रा के मौके पर कोलकाता के बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेंगे. साथ ही हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हर रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.