Bank Holiday In March 2022: अगर आपको मार्च महीने में बैंक ब्रांच पर जाकर कोई काम करवाना है तो आपके लिए Banking Holiday की लिस्ट से अपडेट रहना जरूरी है. हालांकि, अब बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन या डिजिटली ही होते हैं पर फिर भी KYC या चेक क्लियरेंस जैसे कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: Online Fraud: QR कोड के जरिए आपका अकाउंट हो सकता है खाली, SBI की सलाह से बचे रहेंगे पैसे
मार्च में कुल 13 दिन Banking Holiday रहेगा. यह छुट्टियां हर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत हैं.
1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर अहमदाबाद,बेलापुर,बैंगलुरू,भोपाल,भुवनेश्वर,चंडीगढ़,देहरादून,हैदराबाद,जयपुर,जम्मू, कानपुर,कोच्ची,लखनऊ,मुंबई,नागपुर,रायपुर,रांची,शिमला,श्रीनगर और थिरुअनंतपुरम जोन के बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च को लोसर पर्व गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे. 4 मार्च को चापचार कुटी पर आइजोल जोन के बैंक बंद रहेंगे. 17 तारीख को होलिका दहन पर दोहरादून,कानपुर,लखनऊ,और रांची के बैंक बंद रहेंगे.
18 मार्च को होली के साथ धुलेती और डेलजात्रा पर अहमदाबाद,आइजोल,बेलापुर,भोपाल,चंडीगढ़,देहरादून,गंगटोक,गुवाहाटी,हैदराबद,जयपुर,जम्मू,कानपुर,कोलकाता,लखनऊ,मुंबई,नागपु,नई दिल्ली,पणजी,पटना,रायपुर,रांची,शिलांग,शिमला,और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे. 19 तारीख को होली और याओसांग के दूसरे दिन भुवनेश्वर,इंफाल और पटना के बैंक बंद रहेंगे. 22 मार्च को बिहार दिवस पर पटना के बैंक बंद रहेंगे.
साथ ही हर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हर रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.