आजकल एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (Bank Account) लोग रखते हैं. ऐसे में कई बार किसी खाते में लंबे वक्त तक ट्रांजेक्शन नहीं करते और वो बैंक अकाउंट निष्क्रिय खाते (Dormant Account) की श्रेणी में चले जाते हैं. ऐसे में उन अकाउंट से रुपये निकलना बिलकुल भी आसान नहीं होता, लेकिन हम आपको यहां आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे आप निष्क्रिय खाते से रकम निकाल पाएंगे.
कैसे निकालें निष्क्रिय खाते (Dormant Account) से पैसा ?
आरबीआई के नियम के मुताबिक, हर बैंक अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड रकम (Unclaimed Money) का ब्योरा रखता है, जहां से आप अपने निष्क्रिय खाते की रकम के बारे में पता कर सकते हैं. पता चलने के बाद आपको एक क्लेम फॉर्म भरने के साथ ही KYC कराना कराना होगा. वहीं अगर आप खाते के नॉमिनी (Nominee) हैं, तो आपको अपना पहचान पत्र और खाता धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा.
यहां भी क्लिक करें: Wheat Production: इस साल गेहूं की होगी रिकॉर्ड पैदावार, आटा भी होगा सस्ता, जानिए होगा कितना फायदा ?