नए साल के पहले महीने जनवरी(January) में अगर आपका बैंक(Bank) संबंधित कोई काम है तो उसे टाइम निकालकर निपटा दें. जनवरी में 14 दिन बैंक बंद(Bank Close) रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने नए साल के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. नए साल में बैंक में पहली छुट्टी 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है. इसके अलावा महीनें में 4 और रविवार हैं, जिसके चलते देश के सभी बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है. इन छुट्टियों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक नहीं खुलेंगे. ऐसे में ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग पहले की तरह ही चालू रहेगी.
ये भी पढ़ें-ICICI-Videocon Fraud Case : चंदा कोचर दंपति और वीडियोकॉन के मालिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी 2023 को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. मिजोरम में 2 जनवरी को नए साल की छुट्टी पर और 11 जनवरी को मिशनरी दिवस की छुट्टी है. 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में, 14 जनवरी मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, माघ बिहु पर असम में, सिक्किम और तेलंगाना में, 15 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 16 जनवरी कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में, 22 जनवरी को पूरे देश में बैंक बंद, 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में, 25 जनवरी राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी, 31 जनवरी मी-दम-मी-फी पर असम में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-Second Hand Car News: सेकेंड हैंड गाड़ियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम