बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और गायक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अब नहीं रहे. 69 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. डिस्को गाने के शौकीनों के फेवरेट कंपोजर बप्पी दा को उनके Gold के प्रति लगाव के लिए जाना जाता था.
इसके अलावा बप्पी दा को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक था. सेलेब्स के नेटवर्थ की जानकारी देने वाले पोर्टल caknowledge के अनुसार, दिवंगत संगीतकार के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन था. इनमें बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (Audi) की कारें शामिल थीं. हाल ही में उन्होंने टेस्ला की Tesla X को भी खरीदा था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये हैं.
यह भी पढ़ें: Bappi Lahiri: बप्पी दा के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, दिग्गजों ने यूं दी श्रद्धांजलि
बता दें कि देश में कुछ ही लोगों के पास टेस्ला की कार है, जिनमें से एक मुकेश अंबानी भी हैं. पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा कमाने में भी अव्वल थे. वह एक शो के लिए 20 लाख रुपये चार्ज करते थे और एक गाना कम्पोज करने के लिए 8 से 10 लाख रुपये लेते थे.
उन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का पर्सनल इन्वेस्टमेंट कर रखा था. बप्पी दा की सालाना इनकम 2.2 करोड़ रुपये थी. पोर्टल के करीब 22 करोड़ रुपये थी. बप्पी दा को चैरिटी के लिए भी जाना जाता है. वह अक्सर चैरिटी के लिए शो करते थे. उनकी गिनती देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर्स में हुआ करती थी.