बीयर (Beer) के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. जल्द ही बीयर की तलब मिटाने के लिए आपको ज्यादा रूपये खर्च करने होंगे.
दरअसल बीयर कंपनियों (Beer Companies) ने बीयर के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है.तेलंगाना और हरियाणा में बीयर की कीमतें पहले ही बढ़ चुकी हैं. जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में भी बीयर महंगी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani Net Worth: कमाई के मामले में Bill Gates के बराबर पहुंचे Gautam Adani
बता दें कि जौ समेत, दूसरे रॉ मटेरियल महंगे होने की वजह से, Beer की कीमतों में इजाफा हुआ है. Beer Companies का कहना है कि, Russia-Ukraine War की वजह से, जौ के दाम 65 फीसदी तक बढ़े हैं. इसके अलावा पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है. जिस वजह से बीयर की कीमतें महंगी हुई है.
दरअसल रूस और यूक्रेन दोनों ही देश गेहूं (Wheat), जौ (Barley) जैसी फसलों के सबसे बड़े उत्पादकों और निर्यातकों में शामिल हैं. बीयर बनाने में सबसे ज्यादा जौ का इस्तेमाल होता है. युद्ध की वजह से जौ की सप्लाई बाधित हुई है, और कीमतें बढ़ी हैं. साथ ही गर्मियों के महीने में बीयर की बिक्री बढ़ जाती है. लेकिन जौ की कीमतें बढ़ने की वजह से, कंपनियों और ग्राहकों दोनों को ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.