Bloomberg Billionaire Index: एलन मस्क को पीछे छोड़ अब फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप 'लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH)' के CEO हैं. उनकी कुल संपत्ति में 23.6 बिलियन डॉलर की तेजी आई है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207.8 बिलियन डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 बिलियन डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपए) है.
बता दें कि मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है. टेस्ला के स्टॉक में इस साल अब तक 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, अरनॉल्ट की कंपनी LVMH के शेयर में इस साल अब तक 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
जेफ बेजोस करीब 15.04 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 181.3 अरब डॉलर है. चौथे पायदान पर लैरी एलिसन (Larry Ellison) और पांचवे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं.
लिस्ट में छठें स्थान पर वॉरेन बफे (Warren Buffett) और सातवें स्थान पर लैरी पेज (Larry Page) हैं. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) की नेट वर्थ आठवें स्थान पर हैं. वहीं, नौवें नंबर पर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) हैं. 10वें नंबर पर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) हैं.
बता दें कि दुनिया में अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं. वहीं अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 16वें नंबर पर हैं.
ये भी पढें: अमीरों की लिस्ट में अंबानी ने फिर अडानी को पछाड़ा, अब इतनी है दोनों की संपत्ति