Best Selling Cars: ऑटोमोबाइल सेक्टर में ब्रिकी में टॉप पर रहने वाली मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Alto और टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R, टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गई हैं. दरअसल बीते महीनें भारत में इन कारों की बिक्री में काफी गिरावट देखनें को मिली है. हालांकि Maruti Suzuki ने हाल ही में बाजार में अपने मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Baleno के नए सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च किया था. मारुति बलेनो लगातार दूसरे महीने देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
स्विफ्ट टॉप 5 की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने में कामयाब
वहीं, मारुति की मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट टॉप 5 की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने में कामयाब रही, इसके साथ ही देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी गाड़ी के तौर पर पहचान बनाने वाली टाटा नेक्सॉन चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही. टॉप 5 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर पांचवे स्थान पर रही है.
ये भी पढ़ें: Amazon Layoffs: अमेजन में काम करने वालों की नौकरी पर लटकी तलवार, 18,000 कर्मचारियों की होगी छंटनी