अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के FPO से जुड़े दो एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) की SEBI जांच में जुटी है जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime minister Office) को भी दी गई है. ये जांच अडानी ग्रुप (Adani Group) के साथ मॉरिशस स्थित इन दो इन्वेस्टर्स कंपनी ग्रेट इंटरनेशनल टस्कर फंड (great international tusker fund) और आयुष्मत लिमिटेड (Ayushmat Ltd) के रिलेशन से जुड़ी है.
दरअसल, इन दोनों ही कंपनियों ने अडानी ग्रुप के FPO में बतौर एंकर निवेशक के रूप में पैसा लगाया था लेकिन नियमों के मुताबिक अगर कोई संस्थान किसी कंपनी के संस्थापक या संस्थापक समूह से जुड़ा है तो वह उस कंपनी में एंकर निवेशक की भूमिका नहीं निभा सकता.