कोरोना काल (Corona Pandemic) में बुखार उतारने के लिए Dolo-650 का जमकर इस्तेमाल हुआ. अब आयकर विभाग (IT Department) ने डोलो बनाने वाली कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने Dolo-650 बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स (Medical Professionals) को करीब एक हजार करोड़ रुपये के फ्री गिफ्ट देने का आरोप लगाया है. आयकर विभाग ने 6 जुलाई को बेंगलुरू स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Limited) के नौ राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
न्यूज वेबसाइट हिन्दुस्तान ने बोर्ड का हवाला देते हुए लिखा कि सबूतों से संकेत मिलता है कि समूह ने अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल किया है. सीबीडीटी ने हालांकि अभी अपने बयान में समूह की पहचान नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह समूह माइक्रो लैब्स ही है.
बतादें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में कोरोना के मामले सामने आने के बाद कंपनी ने 350 करोड़ टैबलेट बेची हैं और एक साल में 400 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.