Flipkart Big Dussehra Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर कुछ ही दिन पहले खत्म हुई बिग बिलियन डेज सेल के बाद अब Big Dussehra Sale शुरू हो गई है. अगर आप पहले सेल में शॉपिंग नहीं कर पाए तो एक बार फिर आपको कई आकर्षक ऑफर मिलने वाले हैं.
सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने अलग से माइक्रोसाइट बनाई है. इस साइट से पता चलता है कि होम, एसेसरीज़, किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, मैट्रेस जैसे कई सामान पर धमाकेदार ऑफर मिल रहे हैं.
इस बिग दशहरा सेल की शुरुआत 22 अक्टूबर को हुई जो कि 29 अक्टूबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: चीन को पीछे छोड़ भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बना अमेरिका, आंकड़े हुए जारी
सेल में सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक और एसेसरीज़ की बात करें तो यहां 50-80 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में SAMSUNG Crystal Vision 4K iSmart टीवी करीब आधी कीमत में मिल रही है. वहीं कई ऐसे स्मार्ट टीवी भी हैं जिन्हें हर महीने 999 रु. से कम ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा.
फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में iPhone समेत अलग-अलग स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल में iPhone 14 61,999 रु., iPhone 13 51,999 रु. में और iPhone 12 को 42,999 रु. में खरीदा जा सकता है.
यहां से मोटोरोला एज 40 को 34,999 रुपये के बजाए 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Oppo Reno 10 5G को 32,999 रु. में खरीदा जा सकता है. गूगल पिक्सल 7a, सैमसंग गैलेक्सी S22 5G जैसे फोन को भी काफी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.
सेल में होम और किचन एसेशिंयल्स पर 30-80 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, वाशिंग मशीन पर 55% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा फैन और गीज़र पर 80%, और होम अप्लायंसेज पर ग्राहकों को 70% तक डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल में ICICI, कोटक, आरबीएल और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ICICI बैंक एक्सक्लूसिव ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा सेल के पहले दिन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में सोना गिरवी रखकर कर्ज ले रहे लोग, अनियमित मॉनसून से इनकम पर पड़ा असर