Big Lotteries price: किस्मत ने लगाई इन लोगों की 'लॉटरी', रोडपति से बने करोड़पति

Updated : Mar 21, 2022 14:42
|
Editorji News Desk

कहते हैं कि जब किस्मत मेहरबान होती है तो फकीर को भी बादशाह बना देती है. आपने भी कई सारी फिल्मों में गाहे बगाहे ऐसे सीन जरूर देखे होंगे जब किसी आदमी की किस्मत के सितारे चमकते हैं और उसकी 'लॉटरी लग' जाती है.

किस्मत के सहारे ढेर सारा पैसा हासिल करने का सबसे आसान जरिया लॉटरी है. आज हम असल जिंदगी के कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जानेंगे, जो 'लॉटरी लगने' के बाद रोडपति से करोड़पति बन गए.

यह भी पढ़ें: Milk Price Hike: महंगाई की मार ने बिगाड़ी सेहत, इन कंपनियों ने बढ़ाए अपने दूध पैकेटों के दाम

A.K मोहम्मद बशीर
केरल के रहने वाले मोहम्मद बशीर की किस्मत उस वक्त पलटी जब उनकी लॉटरी टिकट ने दुबई ड्यूटी-फ्री में 1 मिलियन डॉलर का पहला इनाम जीता. इस जीत की सबसे खास बात यह थी कि, इससे ठीक एक दिन पहले बशीर एक विमान मेंआग लगने के बाद भी उससे जिंदा बचे थे.

आज़ाद सिंह
पंजाब के फतेहाबाद के आज़ाद सिंह ने जब अपनी जिंदगी का पहला लॉटरी टिकट खरीदा उस वक्त उनकी किस्मत के सितारे बुलंदियों पर थे. आज़ाद ने साल 2017 में अपना पहला लॉटरी टिकट खरीदा और जिसमें उनको 1.5 करोड़ रुपये का नगद इनाम हासिल हुआ.

हरिकृष्णन
दुबई में एक फर्म में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम करने वाले हरिकृष्णन ने जनवरी 2018 में 3.2 मिलियन डॉलर (20.8 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती, जो अब तक की सबसे बड़ी रैफल पुरस्कार राशि थी. उन्होंने अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिग टिकट लॉटरी में भाग लिया था जहां पर उन्होंने यह इनाम जीता.

मनोज कुमार
पंजाब के संगरूर जिले में रहने वाले मनोज कुमार ने 200 रुपये उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा, और उसी उधार के पैसों से खरीदे गए टिकट ने उनको करोड़पति बना दिया. मनोज कुमार ने राखी बंपर विजेता में 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी इनामी रकम अपने नाम की.

अशोक कुमार
पंजाब पुलिस के कॉन्सटेबल अशोक कुमार ने थाने में एक लॉटरी टिकट बेचने वाले से टिकट खरीदा. पंजाब राज्य द्वारा लोहड़ी बम्पर लॉटरी में उनको 2 करोड़ का इनाम हासिल हुआ.

बताते चलें कि, भारत में लॉटरी एक गुनाह है, लेकिन फिर भी कुछ राज्य सरकारों के द्वारा इसे कानूनी मान्यता मिली हुई है. भारत में 13 राज्य ऐसे हैं जहां पर आप लॉटरी टिकट खरीद कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. आइये उन राज्यों के नाम भी जान लेते हैं.

अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां लॉटरी सिस्टम वैध है.

Disclaimer- यह स्टोरी जानकारी देने के लिए है, हम लॉटरी जैसे किसी भी सिस्टम को ना ही बढ़ावा देते हैं और ना ही समर्थन करते हैं.

cashPriceBillionaireLotteries

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study